ज़िले में अपराध का पारा चरम पर, इंदु सिंह

जौनपुर। ज़िले में अपराध दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है,अपराधी बेखौफ आये दिन लूट हत्या कर अपराध को अंजाम दे रहे है,पुलिस का भय शून्य को पहुंच चुका है और पुलिस बेलगाम होकर केवल फ़र्ज़ी मुक़दमे, ज़मीन , मकान कब्ज़ा करने व जन उत्पीड़न में लगी है। सत्ताधारी दल के लोगो व जनप्रतिनिधियों की भी नही सुनती पुलिस वो भी असहाय महसूस करते है। उक्त बातें उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष  इन्द्रभान सिंह इंदु ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है।
 लाइन बाजार की घटना और पुलिस की भूमिका बड़ी ही निंदनीय है। श्री इंदु सिंह ने थाना लाइन बाजार की घटना पर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि एस ओ लाइन बजार को तत्काल सस्पेंड किया जाए अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा,श्री इंदु सिंह ने कहा कि जिस तरह से फोटोस्टेट व्यापारी के साथ पहले थाने के सिपाही और फिर एसओ ने मय फोर्स दुर्व्यवहार किया है ये अतिनिन्दनीय व अक्षम है,अकारण ही सम्मानित व्यापारी को उनके दोनों पुत्रों विकलांग भतीजे व गर्भवती भतीजी को और घर की महिलाओं को अभद्रता के साथ मारना पीटना और जातिसूचक गालियां दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।लाइन बाज़ार पुलिस ने नारी सम्मान व उनकी अस्मिता पर भी चोट पहुंचाई है। श्री इंदु सिंह ने आगे कहा कि जब किसी समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय से कोई भी बात करना चाहे तो वो बात नही करते उनके पीआरओ बात करते है,संवादहीनता के कारण भी कही कहीं समस्याए खड़ी हो जाती है,जबसे जनपद में पुलिस अधीक्षक महोदय का आगमन हुआ है तब से अपराध का पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस प्रशासन को अपनी कार्यप्रणाली में अब सुधार लाना होगा,तभी अपराध पर लगाम लगेगी। लाइन बाजार की घटना के दोषी एसओ को तत्काल सस्पेंड व नेवढ़िया के कुसिया में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का पर्दाफाश यदि एक सप्ताह में नही हुआ तो पुलिस अधीक्षक के आगमन से अब तक के सारे अपराध का आंकड़ा इकट्ठा कर सत्ता व शासन में उच्च अधिकारियों से लखनऊ सम्पर्क कर जनपद के कानून व्यवस्था व पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराऊंगा।इसके बाद भी यदि कोई बात नही बनी तो सड़क पर उतरने के लिए भी तैयार रहूंगा। उक्त आशय की सूचना ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने दी है।

Related

news 4340077301943500640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item