वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से हो प्रोसिडिंग

जौनपुर  । जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने बताया है कि संयुक्त निबंधक,( न्यायिक) (सीपीसी), उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला वार न्यायालयों के कार्य की दैनिक स्तर की रिपोर्ट   न्यायालय के समक्ष रखी गई थी।   न्यायालय के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि बहुत से जनपद न्यायालयों में वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से कोर्ट प्रोसिडिंग नहीं की जा रही है जबकि न्यायालय ने पूर्व में प्रोसीडिंग के निर्देश दिए थे । उन्होंने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में इस न्यायिक अधिष्ठान के कम से कम एक न्यायालय को वर्चुअल कोर्ट के रूप में कार्य करने हेतु नियमित किया जाना आवश्यक है । इसके लिए  रजनीश कुमार अपर जिला जजध् विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्टध्रेप ,तृतीय  के न्यायालय को वर्चुअल कोर्ट के रूप में कार्य करने हेतु अधिकृत एवं निर्देशित किया जाता है । पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि इस माध्यम से निस्तारित वादों की सूचना   उच्च न्यायालय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। नोडल ऑफिसर कंप्यूटर को निर्देशित किया जाता है कि उक्त न्यायालय को  वर्चुअल न्यायालय के रूप में सुचारु रूप से कार्य कराए जाने हेतु सिस्टम आफिसर के माध्यम से आवश्यक व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।

Related

news 1813927511268820285

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item