धनन्जय सिंह की सुनवाई अब सात जुलाई को
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_397.html
जौनपुर। अपहरण व रंगदारी मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अभी जेल में ही रहना होगा। निचली अदालत में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद हाई कोर्ट में मंगलवार को उनकी सुनवाई हुई और अगली सुनवाई तक धनंजय सिंह को जेल में ही रहना होगा। कोर्ट में अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी। धनंजय सिंह पर जिले में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण करने और रंगदारी के लिए धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने आधी रात धनंजय को उनके एक समर्थक के साथ कालीकुट्टी स्थित घर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। धनंजय समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।