गोली मारकर हत्या करने की दी धमकी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_560.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सर्की निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता को एक दबंग ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गयी है। धमकी से परेशान कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर देते हुए सन्तोष कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की रात दो नम्बरों से फोन आया, फोन करने वाले ने गाली गलौज देते हुए धमकी दी और कहाकि जितना उड़ना है उड़ लो, कल शाम तक तुम्हे खोजकर गोली मारूंगा। धमकी मिलने के बाद सन्तोष कुमार यादव काफी डरा सहमा है। परिजनों में भय व्याप्त है। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंह सनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी निरीक्षक से मिला और उचित कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में ब्लाक अध्यक्ष अंशु सिंह, ब्लाक महामंत्री विशाल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मुफ्तीगंज ब्लाक उपाध्यक्ष आशुतोष, प्रियांशु सिंह, अनुभव,करन कुमार,राहुल सरोज आदि रहे। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।