जमीनी मामलों में पुलिस काट रही मलाई

जौनपुर। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लाकडाउन के दौरान जमीनी मामलों में पुलिस ने मोटी कमाई किया और कमजोर व गरीबों के अनेक दुकान और मकान पर कब्जा कराया। विरोध करने पर पुलिस ने धारा शान्ति भंग में चालान करी अपना पल्ला झाड़ लिया। समस्याग्रस्त लोग अधिकारियों के यहां दौड़ते रहे और उनकी शिकायत किसी ने नहीं सुनी अगर आवेदन लिया गया भी गया तो उसपर प्रभावी कार्यसंभव नहीं हो पायी। इसकी वजह से दबंग, चरागाह, बंजर, भीटा, नाली खड़न्जा पर अमादा फौजदारी होकर कब्जा कर लिये। इसमें पुलिस की पूरी शह रही और जेब गर्म हुआ। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पीड़ितों की शिकायत नहीं लिया गया और अगर संयोग से ले लिया गया तो थाने पर भेज दिया गया। फिर थानाध्यक्ष मनमाने तरीके से उसे दबा दे रहे है। जिलाधिकारी कार्यालय पर एक सप्ताह से आवेदन लिये जा रहे है और लेकिन कोई भी संतुष्ट होकर वापस नहीं लौटा। हालत यह है कि एक पीड़ित कई कई बार लाइन लगाकर गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी समस्या जस की तस रही। जिलाधिकारी के यहां पड़ने वाली शिकायतों में जमीनी मसले अधिकतर रहे। मंगलवार को भी दर्जनों की संख्या में पीड़ित कतार लगाकर घण्टो जिलाधिकारी की प्रतीक्षा में धूप में खड़े रहे अधिकारी आये और उनके समस्याओं को सुना गया । जिलाधिकारी के निर्देश उपजिलाधिकारी, तहसीलदार को तहसीलदार, नायब तहसीलदार को और नायब तहसीलदार कानून गो और लेखपाल को सौप दे रहे है लेखपालों से कोरोना की ड्युटी ली जा रही है वे अन्य राजस्व सम्बन्धी काम करने में असमर्थता व्यक्त रहे है। जमीन नापने और कब्जा दिलाने के हजारों मामले पेडिग है आये दिन लाठियां, गोलियां और बल्लम सरिया से संघर्ष हो रहा है। रिपोर्ट लिखने के लिए लोग आईजी और डीजीपी की सिफारिश कराने पर मजबूर है लूट के मुकदमें भी कई दिन बाद नहीं दर्ज कर आरोपियों से वसूली का खेल चल रहा है। ज्यादा शिकायत होने पर थानाध्यक्ष को अळाकर दूसरे थाने पर कर दिया जाता है तो उनका आतंक दूसरे थाने पर व्याप्त हो जाता है। मंत्री विधायक के चहेते थानेदारों को शिकायत के बाद बेहतर और मोटी कमाई वाले थाने मिलने से मामला चर्चा का विषय बन जा रहा है और पीड़ितों की आवाज नक्कार खाने में तूती की आवाज साबित हो रही है।

Related

news 8210137824457260790

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item