चहार दीवारी गिराया, महिला को निर्व़स्त्र कर पीटा

जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बधवा बाजार पुलिस चौकी के बगल में दबंगांे एक व्यक्ति की दीवार गिरा दिया और जमकर ताण्डव मचाया गृहस्वामी की पत्नी को बुरी तरह से पीटा गया और निर्वस्त्र कर दिया गसा लेकिन पुलिस ने वहां जाकर छानबीन करने की जरूरत नहीं समझा। बंधवा बाजार पुलिस चैकी के बगल में  विजय कुमार गुप्ता पुत्र सोहन लाल का निवास है। उनका आरोप है कि सोमवार को उसका तीन दशक से बना बाउड्रीवाल जमीनी रंजिश में दो पुलिस वालों की मिली भगत से गिरवा दिया गया है और विरोध करने पर दबंगों ने उसकी पत्नी का पीटा और कपड़े फाड़ दिया। विजय कुमार ने थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि  गोविन्द पुत्र सुभाष से उसका विवाद चल रहा है और बधवाँ बाजार पुलिस चैकी पर तैनात सिपाही जयचन्द  व  रविकान्त  के सह पर मेरे आबादी के जमीन मे जिस पर मेरा पक्की दीवाल बना है उसे अवैध रूप से बिना किसी सक्षम अधिकारी के  आदेश  अवैध ढंग तोडवा  दिये और जबरन मलबा को फेकने लगे ।  विपक्षी   क्षेत्र के कतिपय बदमाशो अपने घर मे बैठाया था । मेरी पत्नी रूपा देवी मलबा   जो दीवाल तोडने का साक्ष्य है उसे फेकने का विरोध किया तो उसे जबरन विपक्षी अपने घर में घसीटते हुए खीच ले गये और   घर मे बैठे दिनेश सिह  अदारी गंाव के गोबिन्द ऊर्फ गुण्डा , सतीश  पुत्र सुभाष  पत्नी को मारने पीटने और निर्वस्त्र कर दिया और अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगे। विजय कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। थाने से कोई पुलिस तक नहीं पहुंची इससे उसका परिवार दहशत में है।

Related

news 1326352449764886692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item