इंतज़ार के बाद वापस लौटी चेयर मैन , अधिकारियों के हाथ पांव फूले

जौनपुर । शासन द्वारा नामित सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में समय से शपथ लेने वाले सदस्यो के न पहुंचे के कारण नगर पालिका की चेयर मैन माया दिनेश टंडन डेढ़ घंटे इंतज़ार करने के बाद वापस लौट गई । उनके जाते ही मौके पर मौजूद  पालिका के अधिकारी समेत कर्मचारी में अलग तरह की हलचल पैदा हो गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  आज हुसेनाबाद नई कॉलोनी स्थित कांशी राम सामुदायिक भवन के सभागार में  सुबह 10 बजे शासन द्वारा नामित 5 सभासदों का शपथ होना निर्धारित हुआ था , समारोह के लिए शोसल डिस्टनसिंग में मंच , माइक और माला का बंदोबस्त किया गया है । शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया दिनेश टंडन 10 बजे पहुंच गई , साढ़े 11 बजे तक शपथ लेने वाले सभासद ही नही पहुंचे जिसके कारण अध्यक्ष वापस लौट गई , मीडिया द्वारा पूंछने पर अध्यक्ष ने कहा कि जब सभासदगण आएंगे तो उसके मैं वापस आ जाउंगी । उधर देरी होने पर एक नामित सभासद से बात किया गया तो उसने बताया कि एसडीएम सदर को शपथ दिलाना है वे किसी कार्य से बाहरब है वे कार्यक्रम में करीब 12 बजे पहुंचेंगे उसके बाद ही हम लोग आएंगे । 

Related

news 1037666069236648908

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item