जिला अस्पताल के डॉक्टर पाए गए कोरोना पॉजिटिव
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_999.html
जौनपुर । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात डॉ डी एस यादव कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है , आनन फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाओ को बंद कर दिया गया है । डॉक्टर कोविड 19 पीड़ित होने से अन्य डॉक्टरों और स्टाफ में दहसत का माहौल कायम हो गया है । हलाकि जिला प्रशासन की तरफ अभी तक पुष्टि नही किया गया है ।
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आज आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक डॉक्टर समेत 17 लोग पॉजिटिव पाए गए तथा 170 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव मिली है । जिला अस्पताल के डॉक्टर डी एस यादव का जिला अस्पताल की मशीन से जो टेस्ट हुआ है उसमें पॉजिटिव आया, इसलिए उनके सैमपल को लेकर के पीजीआई लखनऊ भेजा जा रहा है, वहां के रिजल्ट आने पर बताया जाएगा।
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आज आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक डॉक्टर समेत 17 लोग पॉजिटिव पाए गए तथा 170 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव मिली है । जिला अस्पताल के डॉक्टर डी एस यादव का जिला अस्पताल की मशीन से जो टेस्ट हुआ है उसमें पॉजिटिव आया, इसलिए उनके सैमपल को लेकर के पीजीआई लखनऊ भेजा जा रहा है, वहां के रिजल्ट आने पर बताया जाएगा।