लगातार घट रही है कोरोना मरीजो की संख्या
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_406.html
जौनपुर। कोरोना को लेकर आज सुबह से राहत देने वाली खबरे मिल रही है सूबह चार कोविड 19 मरीज ठीक होने की रिपोर्ट आयी थी, शाम को 12 और कोरोना पाॅजिटिव मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस प्रकार आज कुल 16 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौट गये है। अब 57 कोरोना संक्रमित मरीज बचे है।
सूबह आये जांच रिपोर्ट में 375 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
सूबह आये जांच रिपोर्ट में 375 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।