करेंट लगने से बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_197.html
जौनपुर। खेतासराय कस्बे के जोगियाना वार्ड में शुक्रवार की सुबह खेलने के दौरान करेंट लगने से बालक की मौत हो गई। आसिफ (12) अन्य बालकों के साथ गोली (कंचा) खेल रहा था। एक कंचा छिटककर पास में लगे बिजली के पोल के पास चला गया। कंचा लेने के दौरान आसिफ का हाथ पोल के स्टे रॉड से छू गया। करेंट की चपेट में आकर वह झुलस गया। साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने उसके घर जाकर सूचना दी। स्वजन आए और बांस का इस्तेमाल कर उसे स्टे राड से अलग किया लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना स्वजनों ने शव को दफना दिया।