संचारी रोग एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिये दिया गया प्रशिक्षण

 जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास स्थित महावीर कान्वेंट स्कूल में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति द्वारा संचारी रोग एवं कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव एवं जिला समन्वयक खुशबू यादव ने उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि इस समय कोरोना वायरस महामारी का रूप धारण किये हुये है। इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। उन्होंने बताया कि मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए वार्डों में एन्टीलार्वा छिड़काव एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किया जायेगा। इसके पूर्व नगर के मियांपुर एवं हुसेनाबाद स्थित कांशीराम सामुदायिक भवन में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभासद कृष्ण कुमार यादव, अंजू सिंह, निशा यादव, सफाई नायक उमेश चन्द्र, शमीम, राजेश, गोपाल, वार्डों के सफाईकर्मी एवं स्वच्छ वातारण प्रोत्साहन समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।

Related

news 2084963291638746037

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item