सीएचसी पर नहीं है सफाई की व्यवस्था नहीं

जौनपुर। केराकत  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पर कई दिनों से  साफ सफाई का कोई  ध्यान नहीं रखा जा रहा है जबकि पूरे देश मे करोना का कहर जारी है । जिसके वजह से साफ सफाई का हर जगह काफी ध्यान रखा जा रहा है।   इससे उलट केराकत सीएचसी का हाल है हर जगह कूड़े करकट का अम्बार दिख रहा है।सोचने की बात तो यह है  कि जहां पर  लोगों के बैठने की व्यवस्था है वहां भी कूड़ा करकट दिखाई पड़ रहा है और सीएचसी के अधिकारी जन अपनी कुर्सी तोड़ रहे है केवल।जहां स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया जाता है  वहीं पर  यह हाल  दिया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती है। सीएचसी के पीछे तो और ही भयावह दृश्य है जहां कई महीनों से साफ सफाई तो दूर वहां की दशा देखने लोग नही जातें है।हा वहां पर मरीजों के लिए शौचालय का कार्य जरूर हो जाता है।अधीक्षक राजेश कुमार भी इन सभी व्यवस्थाओं को करने में फेल नजर आ रहें है।

Related

news 6863356164370654304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item