स्थानांतरण समस्या का हल नहीं: एडीजी

जौनपुर। वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण ने मामूली बातों पर हो रही हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे सख्ती से रोकने पर जोर दिया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही। उन्होने छोटे-छोटे विवाद में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही की बजाय उनके विरुद्ध गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही की जाएगी।  जनपद की चर्चित एक करोड़ की ज्वेलरी लूट कांड के मामले में गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि कुछ गिरफ्तारियां व बरामदगी हो चुकी है, शेष गिरफ्तारी शीघ्र ही हो जाएगी। पुलिसकर्मियों का एक स्थान पर कई सालों तक जमे रहने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सामान्यतः कोई भी पुलिसकर्मी एक स्थान पर 3 वर्षों तक रह सकता है, जब तक कि उसे किसी कदाचार में दोषी न पाया जाए। इसलिए बहुत ज्यादा स्थानांतरण किसी समस्या का हल नहीं है। उन्होने कहा कि जमीनी विवाद और तनाव के मामलों में अधिकारी जाकर देखे और निस्तारण करायें। गांवों में भ्रमण करे और बीट के सिपाही गांव में जाकर प्रतिदिन जांच कर  कार्यवाही करें चाहे एनसीआर के मामले हो उसे थानाध्यक्ष देखे। हिस्ट्री शीटरों, शूटरों के खिलाफ अभियान चलाया जाय, अवैध असलहों की बरामदगी कर हाल में किया जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे।

Related

news 551341304205075254

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item