खेतासराय में शराब तस्कर दबोचा गया
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_61.html
जौनपुर। जिले के खेतासराय थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को क्षेत्र के भुड़कुड़ा मोड ़से दबोचने में सफलता प्राप्त किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष हरिशकर यादव ने अपने सहयोगियों के साथ दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया उक्त अभियुक्त के विरूद्ध खेतासराय व सरायख्वाजा थाने में आबकारी अधिनियम सहित तमाम अपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज है और पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी कि उसे सवेरे भुड़कुडा मोड़ से मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेजा गया।