मुम्बई से आये अधेड़ की कोरोना से मौत

जौनपुर। जिले के क्षेत्र स्थित रामपुर खुर्द गांव निवासी एक अधेड़ की कोरोना से मौत हो गई। वह हाल ही में मुंबई से बीमारी हालत में आए हुए थे। स्वास्थ्य और खराब होते देख उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि क्षेत्र के रामपुरखुर्द गांव निवासी 50 वर्षीय सरोज नयन पांडेय बीते 7 जून को मुम्बई से घर आये हुए थे। स्वास्थ्य में गड़बड़ी को देख स्वजनों ने उन्हें 8 जून को प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सैंपल की जांच कराई तो 9 जून को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसकी जानकारी होते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले उसके पुत्र को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। बीती रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। रोते बिलखते परिजन प्रयागराज पहुंच गये है लेकिन शव परिजन को नहीं दिया गया। घटना से गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Related

news 1505856077981597398

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item