सब्जी,फल व दवाइयों पर सैनिटाइजर का प्रयोग घातक,जानें क्या करें

 रिपोर्ट -हिमांशु श्रीवास्तव 
जौनपुर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क, सैनिटाइजर,फेस शील्ड जैसी तमाम चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं।जहां तक बात सैनिटाइजर की है, सैनिटाइजर का मुख्य इस्तेमाल हाथों को सैनिटाइज करना है लेकिन लोग हाथों को सैनिटाइज करने वाले सैनिटाइजर का सब्जी,फल दवाइयां व खाने-पीने की अन्य सामग्रियों में भी धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि ऐसा करना घातक है।इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।डॉक्टरों का कहना है कि रेगुलर सैनिटाइजर केवल हाथों और धातुओं से बनी चीजों को सैनिटाइज करने के लिए इस्तेमाल होता है।फल और सब्जियों में कोरोनावायरस 6 से 7 घंटे तक जीवित रहता है।फल या सब्जी खरीदने पर उन्हें इतनी ही देर के लिए बिना छुए किसी जगह पर रख देना चाहिए।इसके बाद जिस थैले में फल या सब्जी है उसे नष्ट कर गर्म पानी में फल और सब्जियों को धोना चाहिए।बेकिंग सोडा और गर्म पानी के साथ भी इसे साफ किया जा सकता है।इससे कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हो जाएगा।फल और सब्जियों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बहुत सी ऐसी भी चीजें होती हैं जिन्हें बाजार से खरीद कर लाने के बाद पानी से साफ नहीं किया जा सकता।ऐसी चीजों को 4 से 6 घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए जिससे उस पर से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सके।इसके अलावा दवाइयों के टेबलेट और सीसी पर भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए उसे भी खरीदने के बाद कम से कम 4 से 6 घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए इसके बाद ही दवाओं का सेवन करना चाहिए।

Related

news 2433722002378386211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item