खुले आम घूम रहे पांच नामजद अपहरणकर्ता
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_208.html
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम बक्शा की बाग आलापुर में रहने वाले सन्तोष कुमार शिल्पकार ने उसकी पुत्री के अपहरण करने के बारे में कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। बताया कि इस मामले में पांच लोग नामजद और वे लोग गांव में घूम रहे है लेकिन पुलिस किसी की गिरफतारी नहीं कर रही है। जबकि मेडिकल और बयान की कार्यवाही भी हो चुकी है। सन्तोष ने बताया कि वह प्रतापगढ़ जनपद के थाना नबाबगंज का निवासी रोजी के सिलसिले में नौपेड़वा बाजार में किराये के मकान में रहता है। उसकी लड़की को उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह शौच के लिए गयी थी। काफी मेहनत के बाद पुलिस ने 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने अपहरण के आरोपी रंजना पासी व वन्दना पासी पुत्री विजय सरोज निवासी नौपेड़वा थाना बक्शा द्वारा उसे धमकी दी जा रही है कि मुकदमा उठा लो नहीं तो तुम्हे जान से मार देगें। अपहरण करने में सहयोगी लाल मनि सरोज, अभय सरोज एवं शशि कान्त सरोज रहे। इस मामले में पांच लोग नामजद है। बाद में उसकी पुत्री ने फोन कर बताया कि ये लोग ज्यादती करते है और धमकी देते है। किसी की मदद से मेरे पुत्री घर आ गयी तो बक्शा थाने पर सूचना दिया। लड़की को पुलिस को सौप दिया और उसे महिला अस्पताल में कई दिनो से रखा गया । उसने मांग किया कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफदण्डात्मक कार्यवाही की जाय ।

