प्राॅक्सी के माध्यम से प्राप्त करें खा़द्यान्न

जौनपुर।  जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह-जून  में सम्पन्न होने वाले वितरण यथा नियमित खाद्यान्न का वितरण आत्म निर्भर भारत योजना के अन्तर्गत असहाय प्रवासी अवरूद्ध प्रवासियों को वितरण के सम्बन्ध में माह-जून  में 01 जून से लेकर 11 जून तक वितरण की तिथि निर्धारित है।   अवगत कराया है कि मात्र 01 दिन, 11 जून   को प्राॅक्सी के माध्यम से वितरण किया जायेगा। ऐसे कार्डधारक, जिनका ई-पाॅस मशीन में अंगूठा नहीं लगा है अथवा अन्य किसी कारण से खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सके है, वे 11 जून   को प्राॅक्सी के माध्यम से अवश्य खाद्यान्न प्राप्त कर लें। यह भी अवगत कराया है कि विक्रेताओं के पास अवशेष खाद्यान्न बचता है तो वे नये कार्डधारकों को अवश्य वितरण करेंगे, साथ ही यदि कोई कार्डधारक दूसरे राज्य जिले अथवा किसी अन्य दुकान से खाद्यान्न लेने आता है और विक्रेता के पास अवशेष खाद्यान्न हो तो ऐसे कार्डधारकों को पोर्टबिल्टी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण उचित दर विक्रेता द्वारा किया जायेगा।

Related

news 5194126049331396348

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item