कार्य शुरू होने से प्रवासी मजदूरों ने जतायी खुशी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_487.html
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा बरपुर में प्रस्तावित चकमार्ग कार्य शुरू होने से मनरेगा मजदूरों ने खुशी जाहिर किया। ग्राम विकास अधिकारी राम बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को सरकार रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।