भदेठी कांड के छह इनामी आरोपियों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_911.html
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट में गुरुवार को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में मारपीट और आगजनी कांड में आरोपी कमरुद्दीन समेत 6 आरोपियों ने पुलिस को गच्चा देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।सभी आरोपियों पर 5000 का इनाम घोषित है।आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस इनके घरों पर छापेमारी कर रही थी।इसी बीच आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।9 जून 2020 को बकरी चराने के विवाद को लेकर भदेठी गांव में अनुसूचित जाति के लोगों के घर आगजनी कर उन्हें जान से मारने का प्रयास करने के मामले में सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 56 अन्य नामजद आरोपियों तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ अनुसूचित जाति के राजेश ने थाना सराय ख्वाजा में प्राथमिकी दर्ज कराया था।