जौनपुर पत्रकार संघ ने राकेश श्रीवास्तव को किया सम्मानित

जौनपुर। किसी भी पद की पहचान उसके कार्य से होती है। अपने सेवाकाल में मेरा यह प्रयास रहा कि किसी का कोई भी काम मेरे स्तर से हो उसे पूरा करू। सेवा और समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन को प्राथमिकता दी।
यह बाते समाजसेवी और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कही। उनके परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद जौनपुर पत्रकार संघ ने उनको सेवाकाल में सराहनीय योगदान के लिए सम्मान किया। यह कार्यक्रम जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम के आवास पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पत्रकारों ने उन्हें माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।
श्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के सभी वर्गों ने उनके सेवाकाल में अप्रतीम सहयोग दिया। समाज के प्रति अपने दायित्वों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन या कार्यक्रम रहा हो उसमें अपनी सहभागिता हर समय कर लोगो की भावनाओं का सम्मान किया। पत्रकारों से बेहद लगाव रहता हैं जिसके कारण इस वर्ग ने मुझे सदा अपने हृदय में स्थान दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने स्वागत करते हुए राकेश श्रीवास्तव के व्यक्तित्व और कार्यो की चर्चा की। उन्होंने कहा कि राकेश जी ने पत्रकार संघ के सभी कार्यक्रम में हमेशा आकर सम्मान बढ़ाते हुए संघ को मजबूती प्रदान किया है।
अंत मे संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहा कि पत्रकार संघ ने पहली बार किसी भी व्यक्ति के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि संघ के लिए उनके योगदान को हमेशा सराहा गया है। व्यक्तिगत तौर पर भी वह हर पत्रकार को हर सम्भव सम्मान देते रहे। यह उनके स्वभाव की खूबी रही कि समाज का कोई भी व्यक्ति उनके कार्यों की सदा सराहना ही किया।
कार्यक्रम में पत्रकार संघ की तरफ से अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने राकेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर उनके सेवाकाल के कार्यों को सराहते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे ,रामदयाल दिवेदी, भारतेन्दु मिश्र, राजेश मौर्य ,राजीव पाठक, राजेश उपाध्याय ,महर्षि सेठ, ऋषि सिंह, बेहोश जौनपुरी, आदित्य भारद्वाज ,सौरभ सिंह विक्की आदि लोगो ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

Related

news 4228124159140459152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item