बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई

जौनपुर। लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम को बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई का भी जिम्मा दिया गया है। हालांकि कर्मियों की संख्या कम होने से यह दायरा महज शहर तक ही सीमित रहेगा। तहसीलों में स्थानीय प्रशासन व पुलिस बिना मास्क पहने लोगों पर पूर्व की तरह कार्रवाई करती रहेगी। दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने को डीएम की ओर से सख्त आदेश दिया गया है। अभी तक बिना मास्क लगाए पकड़े गए 1399 लोगों पर कार्रवाई कर एक लाख 39 हजार रुपये की हुई वसूली की गई है। इस अभियान में एडीएम नोडल की भूमिका में रहेंगे। आमतौर पर खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने उतरती है, लेकिन संकट के इस समय में इसकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने हाल ही में टीम को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी है। दो बार तक बिना मास्क लगाए पकड़ने जाने पर सौ-सौ रुपये की दर से जुर्माना लिया जाएगा। तीसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये वसूल किया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं औषधी प्रशासन के आठ अधिकारियों को लगाया गया है, जिसकी पूरी सूचना रोजाना जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है। प्रशासन की ओर से तीसरी बार के बाद बिन मास्क पकड़ने जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 246854950203291610

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item