कोरोना से जंग जीतकर घर लौट रहे प्रवासी

जौनपुर।  कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिला तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर जितना चर्चा में आया उतना ही जल्द यहां मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से जौनपुर यूपी में सातवें पायदान पर रहा तो पूर्वांचल में पहले नंबर पर। हालांकि अब जनपद में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
संक्रमितों का उपचार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एल-1 हास्पिटल में कराया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 444 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार कुल 264 लोग ठीक हो चुके हैं। अब 174 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि इसमें छह की मौत भी हो चुकी है। कुल संक्रमितों में से 368 मुंबई से आए हुए प्रवासी श्रमिक हैं। वहीं अहमदाबाद के नौ, सूरत के 11, दिल्ली व एनसीआर के 30 लोग, देवबंद से एक व वाराणसी से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिले में मरने वालों की संख्या छह पहुंच चुकी है। जिले में अब तक कुल आठ हजार 888 लोगों का नमूना लिया गया, इसमें से 385 सैंपल पीजीआइ लैब द्वारा रिजेक्ट कर देने के कारण अब तक 1052 नमूनों के रिजल्ट आना शेष है।

Related

news 1949972596724063243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item