घर में घुसकर मनबढ़ों ने महिला लेखपाल के साथ की मारपीट
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_940.html
जौनपुर। महिला लेखपाल के घर में घुसकर मनबढ़ों ने उसके साथ मारपीट की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी सहित सात धाराओं के अंतर्गत कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
केराकत तहसील के पूरनपुर की लेखपाल अर्चना वर्मा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि वह अपने आवास पर डाटा फीडिग कर रही थीं। तभी सेनापुर निवासी हरिश्चंद्र अपने चार साथियों के साथ जबरन घर में घुस आए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर क्षेत्र में दिखाई न देने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि वह लोग साधारण प्रार्थना पत्र पर विवादित भूमि की पैमाइश कराना चाहते थे, जिसकी रिपोर्ट एसडीएम को दे दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपितों की धरपकड़ की जा रही है।
केराकत तहसील के पूरनपुर की लेखपाल अर्चना वर्मा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि वह अपने आवास पर डाटा फीडिग कर रही थीं। तभी सेनापुर निवासी हरिश्चंद्र अपने चार साथियों के साथ जबरन घर में घुस आए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर क्षेत्र में दिखाई न देने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि वह लोग साधारण प्रार्थना पत्र पर विवादित भूमि की पैमाइश कराना चाहते थे, जिसकी रिपोर्ट एसडीएम को दे दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपितों की धरपकड़ की जा रही है।