वृद्ध महिला ने आग लगाकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_558.html
जौनपुर। पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की दोपहर में एक वृद्धा ने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा लिया। बुरी तरह झुलसी वृद्धा को उपचार के लिए चिकित्सालय लाया गया। जहां डाक्टरों ने गंभीर गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी कलावती (78) पत्नी रामधारी बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में दरवाजा बंद करके अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया। वृद्धा की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्वजन आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। बुरी तरह जल चुकी वृद्धा ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।