उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मण्डी सचिव को सौंपा ज्ञापन

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा। जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त कर दिया गया है। जबकि प्रदेश सरकार ने मंडी परिषद के अंदर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर डेढ़ प्रतिशत मंडी शुल्क एवं आधा प्रतिशत सरचार्ज का प्रावधान करने का आदेश जारी किया है। साथ ही मंडी के अंदर व्यापार पर 2 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है जिससे व्यापार प्रभावित होगा। उन्होंने मांग किया है कि केंद्र सरकार के आधार पर मंडी के अंदर लगाए जाने वाले टैक्स को समाप्त किया जाए। इस दौरान जिला महामंत्री रवि मिगलानी, नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, संतोष अग्रहरि, आशीष गुप्ता आशू, संजीव यादव, राकेश जायसवाल, अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय केडिया, योगेश साहू, अरशद कुरैशी, सब्जी फल विक्रेता समिति के महामंत्री महेंद्र सोनकर, मुन्ना लाल अग्रहरि, अनिल कुमार वर्मा, तीर्थराज गुप्ता, संजय जाडवानी, ज्ञानेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।

Related

news 4875655711302797212

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item