छुट्टी पर गई शोभा तिवारी

जौनपुर।  सूबे के चर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण का तार जिले से जुड़ने के कारण बीएसए कार्यालय में हड़कंप मच गया  है। बुधवार को फर्जी अभिलेखों पर नौकरी दिलाने वाले गैंग के सदस्य आनंद सिंह की पत्नी व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा शोभा चिकित्सकीय अवकाश पर चली गईं। उनसे एक दिन पूर्व कार्यभार छीन लिया गया था। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में फर्जी नियुक्ति के लिए जौनपुर से अनामिका शुक्ला, प्रीती यादव सहित कई आवेदकों के अभिलेख उपलब्ध कराने का मामला उजागर होने के बाद जिले का बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय शासन- प्रशासन व एसटीएफ के निगाह में आ गया है।
हाईप्रोफाइल इस कांड में ईएमआइएस आनंद सिंह की गिरफ्तारी ने सभी को चौंका दिया है। कार्रवाई की जद में आईं आरोपित की पत्नी शोभा कार्यभार छिन जाने के बाद अवकाश पर चली गई हैं। दूसरी तरफ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में वार्डेन, शिक्षक व कर्मचारियों के मूल अभिलेखों को मंगाकर जहां सत्यापन किया जा रहा है वहीं उनके मूल निवास स्थान की भी जांच कराई जा रही है। शासन द्वारा पूर्व में हुई नियुक्तियों को भी खंगालने का आदेश दिया गया है। सरकार के कड़े तेवर से फर्जीवाड़ा में लगे लोगों की नींद उड़ गई है। इसके साथ ही कार्यालय के दागी बाबू भी एसटीएफ की निगाह पर आ गए हैं।


Related

news 1553752536342542250

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item