क्या लॉक डाउन में गुपचुप विश्वविद्यालय आये थे उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_511.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में लगे शिलापट्ट से पता चलता है कि सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा 14 मई को विश्वविद्यालय आये थे। आश्चर्य यह है कि इस संबंध में न तो ज़िला प्रशासन और न ही भाजपा संगठन को कोई जानकारी है। शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम ने जब गहराई से तथ्य की जानकारी ली गयी तो पता चला कि कुलपति प्रोफेसर आर आर यादव ने बिना उपमुख्यमंत्री के आये ही उनके नाम का पत्थर रज्जू भैया संस्थान और नवनिर्मित संगम आवासीय गृह पर लगा दिया है। नए कुलपति के आने से पहले ही वर्तमान कुलपति प्रोफेसर आर आर यादव ने अपने नाम को नई बिल्डिंग के साथ स्थाई रूप से जोड़ने के लिए भवन का उद्घाटन लॉक डाउन में ही कर दिया है। जबकि यह उद्घाटन नए कुलपति को करना था।अब देखने वाली बात यह है कि बिना उपमुख्यमंत्री के आये उनके नाम का फर्जी पत्थर विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों पर लगाए जाने पर शासन के जिम्मेदार क्या निर्णय लेते हैं।इस पत्थर में उपस्थिति में पदम भूषण प्रो श्री कृष्ण जोशी जी का भी नाम है जबकि श्री कृष्ण जोशी जी 14 मई को गम्भीर रूप से बीमार थे और 15 मई को ही उनका निधन भी हो गया था जिसकी खबर देश के सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ऐसी भ्रामक और झूठे पत्थर को नए भवन में लगा कर इस विश्वविद्यालय के जिम्मेदार कुलपति और प्रशासनिक अधिकारी आखिर क्या साबित करना चाहते हैं?


