महराजगंज के थाना प्रभारी के खिलाफ वाद दर्ज

जौनपुर।  अदालत ने महराजगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के प्रार्थना पत्र पर दुष्कर्म के प्रयास के दो आरोपितों व महराजगंज के थाना प्रभारी के खिलाफ वाद दर्ज कर थाने से रिपोर्ट तलब की है। वादी का आरोप है कि खिलाफ में गवाही देने पर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। सूचना दिए जाने पर भी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
 वादी धारा 156 (3) के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। उसके मुताबिक गत 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे उसकी पत्नी खेत में सरसो काट रही थी। उसी समय मोहित व राजू उसे पकड़कर दुराचार का प्रयास करने लगे। जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारे पति ने शंकर सरोज की हत्या में हम लोगों के खिलाफ गवाही दी है। तुम्हारी इज्जत लूट लेंगे। शोर मचाने पर परिवादी व अन्य लोगों के पहुंचने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। आरोपितों से नाजायज लाभ लेकर थानाध्यक्ष ने वादी की दरखास्त में कूटरचना कर फर्जी दरखास्त बनवाकर मारपीट की और हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वादी ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग, एससी/एसटी आयोग में दरखास्त दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपित इसी रंजिश को लेकर उसकी हत्या कर सकते हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने उक्त कार्रवाई की।

Related

news 7427401442033958406

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item