हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

 जौनपुर। वैश्विक स्तर पर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी भारत की प्राचीनतम विधा योग के लिए आयोजित छठा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया । यज्ञपि वैश्विक आपदा कोरोना को लेकर इसको मनानें का ढंग कुछ अलग ही रहा जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा परिवार में रहकर सदस्यों के साथ निर्धारित प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया । पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा जिले के पदाधिकारियों के साथ पचहटियाँ स्थित हरीमूर्ति वाटिका में प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया इसके अतिरिक्त जेसीआई के पदाधिकारियों को भी योगाभ्यास कराते हुए इसके लाभों के बारे में बताया गया । श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है योग मानवता के लिए एक वरदान बन चुका है जो उच्चतम कोटि की साधना पद्धति के साथ बेहतर किस्म की चिकित्सा पद्धति भी है जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यासों से हर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बृद्धि के साथ सभी तरह के क्रोनिक डिजीज में बहुत ही लाभदायक होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक घंटा प्राणायामों के साथ ध्यान व आसनों का अभ्यास करना चाहिए । प्रोटोकॉल के तहत सर्वाइकल और स्पोन्डलाइटिस जैसी समस्याओं से पूर्णतः समाधान हेतु गर्दन, कन्धों और कमर से सम्बंधित व्यायामों के साथ खड़े होकर, बैठकर और लेटकर आसनों के साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराया गया है । इस मौके पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण जी, कुलदीप योगी, विकास योगी सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।

Related

news 5438500877293234100

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item