सादे समारोह में मनाया गया सांईनाथ मंदिर का स्थापना दिवस
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_688.html
जौनपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सांईनाथ मंदिर शिवापार का आठवां स्थापना दिवस सादे समारोह में मनाया गया। शाम को भक्तो ने बाबा पूंजन अर्चन किया साथ ही पूरे विश्व से शीघ्र ही कोविड 19 रोग को समाप्त करने के लिए बाबा से प्रार्थना भी किया।
आठ वर्ष पूर्व शहर से सटे शिवापार गांव में स्वर्गीय निर्मला सिंह ने अपने घर के सामने सांईनाथ मंदिर की स्थापना करवाई थी। हर वर्ष आज के दिन स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता था। पूरे दिन भारी संख्या में भक्त बाबा का पूंजन अर्चन करते थे शाम को विशाल भण्डारे में प्रसाद वितरित किया जाता था। लेकिन इस बार कोरोना के प्रकोप के चलते सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया शाम को स्थानीय भक्तो ने सांईनाथ सिंगार करके शोसल डिस्टेंसिंग में पूंजन अर्चन किया। भक्तो की संख्या कम होने के बाद भी पूरो इलाका सांईनाथ के जयकारे से गुंज उठा।
मंदिर के संस्थापक सदस्य अमर बहादुर सिंह व राकेश सिंह डब्बू ने कहा कि हम हर वर्ष बाबा का वार्षिक उत्सव धूमधान से करते थे लेकिन इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कोई कार्यक्रम नही किया गया। इस मौके पर चंद्रबहादुर सिंह,पूर्व प्रधान मैन बहादुर सिंह,महेन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश सिंह,प्रीती सिंह, सपना सिंह ,डिप्पल सिंह ,शुभम सिंह,इच्छा रौनक, इशू और भूमि सिंह समेत कई भक्तो ने बाबा का आर्शीवाद लिया।
आठ वर्ष पूर्व शहर से सटे शिवापार गांव में स्वर्गीय निर्मला सिंह ने अपने घर के सामने सांईनाथ मंदिर की स्थापना करवाई थी। हर वर्ष आज के दिन स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता था। पूरे दिन भारी संख्या में भक्त बाबा का पूंजन अर्चन करते थे शाम को विशाल भण्डारे में प्रसाद वितरित किया जाता था। लेकिन इस बार कोरोना के प्रकोप के चलते सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया शाम को स्थानीय भक्तो ने सांईनाथ सिंगार करके शोसल डिस्टेंसिंग में पूंजन अर्चन किया। भक्तो की संख्या कम होने के बाद भी पूरो इलाका सांईनाथ के जयकारे से गुंज उठा।
मंदिर के संस्थापक सदस्य अमर बहादुर सिंह व राकेश सिंह डब्बू ने कहा कि हम हर वर्ष बाबा का वार्षिक उत्सव धूमधान से करते थे लेकिन इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कोई कार्यक्रम नही किया गया। इस मौके पर चंद्रबहादुर सिंह,पूर्व प्रधान मैन बहादुर सिंह,महेन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश सिंह,प्रीती सिंह, सपना सिंह ,डिप्पल सिंह ,शुभम सिंह,इच्छा रौनक, इशू और भूमि सिंह समेत कई भक्तो ने बाबा का आर्शीवाद लिया।

