भदेठी काण्ड के पीड़ितो को बलवानी ने दिया आर्थिक मदद
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_710.html
जौनपुर। भदेठी काण्ड के पीड़ितों की मदद करने वालों वालों का सिलसिला जारी है। रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप राय बलवानी ने गांव पहुंचकर सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायत प्रदान किया साथ ही इस बवाल तबाह हुए एक परिवार की बेटी शादी के लिए बलवानी ने एक लाख रूपये की मदद करने का भी एलान किया। बलवानी के पुत्र अपने जन्मदिन के मौके पर बच्चो को खिलौने बांटा। जहां नगद राशि मिलने से पीड़ितो के परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ी वही नन्हे मुन्ने बच्चे खिलौने पाकर चहक उठे।
मालूम हो कि बीते नौ जून को सरायखाजा थाना क्षेत्र भदेठी गांव में मामूली विवाद में दो वर्गो में मारपीट आगजनी की वारदात हुई थी। जिसमें सात दलितो का घर चल गया था। यह खबर आने के बाद से जहां मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को आशियाना देने समेत आर्थिक मदद पहुंचायी वही जिले के सक्षम लोग भी गांव पहुंचकर पीड़ितों की मदद कर रहे है। आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप राय बलवानी भदेठी गांव पहुंचकर सभी पीड़ित परिवार वालों को आर्थिक सहायत प्रदान किया तथा उनके पुत्र ने अपने जन्मदिन के मौके पर बच्चो में खिलौने बांटा। इस मौके पर श्री बलवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ितो की मदद करते हुए आरोपियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई का करवाया है वह काबिले तारीफ है। इस अग्निकाण्ड के कारण एक पीड़ित परिवार के बेटी की शादी नही हो पायी। पीड़ित की दर्द सुनते ही बलवानी ने उसे शादी के लिए एक लाख रूपये देने का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि बीते नौ जून को सरायखाजा थाना क्षेत्र भदेठी गांव में मामूली विवाद में दो वर्गो में मारपीट आगजनी की वारदात हुई थी। जिसमें सात दलितो का घर चल गया था। यह खबर आने के बाद से जहां मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को आशियाना देने समेत आर्थिक मदद पहुंचायी वही जिले के सक्षम लोग भी गांव पहुंचकर पीड़ितों की मदद कर रहे है। आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप राय बलवानी भदेठी गांव पहुंचकर सभी पीड़ित परिवार वालों को आर्थिक सहायत प्रदान किया तथा उनके पुत्र ने अपने जन्मदिन के मौके पर बच्चो में खिलौने बांटा। इस मौके पर श्री बलवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ितो की मदद करते हुए आरोपियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई का करवाया है वह काबिले तारीफ है। इस अग्निकाण्ड के कारण एक पीड़ित परिवार के बेटी की शादी नही हो पायी। पीड़ित की दर्द सुनते ही बलवानी ने उसे शादी के लिए एक लाख रूपये देने का आश्वासन दिया।

