क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचते ही महिला की हालत बिगड़ गई

जौनपुर। मछलीशहर  नगर स्थित बिहारी महिला महाविद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में स्टेशन से पहुंचते ही अचानक महिला की हालत बिगड़ गई। इस दौरान वह गेट पर बेहोश होकर गिर पड़ी। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 सुजानगंज थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी रमेश दुबे अपने परिवार के साथ मुंबई के नाला सोपारा में रहते थे। वह प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। दो महीने से काम धंधा पूरी तरह से बंद होने पर वह अपनी पत्नी सुशीला (40) व दो पुत्री व एक पुत्र के साथ बसई-वाराणसी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंचे। बस द्वारा उन्हें व उनके परिवार को मछलीशहर स्थित क्वारंटाइन सेंटर लाया गया। जहां अचानक पत्नी सुशीला की सांस फूलने लगी और वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ी। यह देख सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद नगर पंचायत के लिपिक मनोज चौरसिया ने उन्हें तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जांच से जांच के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज चल रहा है।


Related

news 7769252307406848670

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item