सड़क की मरम्मत न होने से दुश्वारी

जौनपुर। सरकार जहां गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की दिशा में संकल्पित है, वहीं बरईपार-जौनपुर मुख्य सड़क से सेमरी से निकल कर शाहपुर तक जाने वाली सड़क टूट कर नष्ट होने के कगार पर पहुंच गयी है। इस सड़क के न बनने से वाहनों को अनावश्यक चार किमी का चक्कर काट कर जाना पड़ता है। उक्त सड़क पुरानी होने के साथ ही इससे जुड़ी कई लिक सड़कें पक्की या आरसीसी हो गयी लेकिन इसकी दुर्दशा का आलम यह है कि इस पर दशक पूर्व खड़ंजा तो बिछा लेकिन उसके बाद आज तक न कायदे से पक्की ही बन पाई, और न ही कच्ची रही। उक्त सड़क से कई गांवों के लोगों का जिला मुख्यालय आना-जाना होता है। इसके अलावा दो कालेजों के छात्रों का भी आवागमन होता हैं। इसी मार्ग पर नाले पर बीस साल पूर्व एक पुलिया बनाई गई थी जिसकी रेलिग टूटे दस साल के करीब हो गया। इसके चलते कई लोग नाले में गिरकर हाथ पैर भी तोड़वा चुके हैं। इस सड़क के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि यह सबसे पुरानी सड़कों में से एक है। इस सड़क के बन जाने से अनावश्यक चार किमी का चक्कर नहीं लगाना होगा। जहां से यह मुख्य सड़क में जुड़ती है वहां भी पचास मीटर तक खंदक है। आगे खड़ंजा अवश्य बिछा है, लेकिन वह भी अब टूटकर नष्ट होने से गड्ढे बन गए हैं। इसके बनने से कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।

Related

news 4178386954732692489

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item