लंबित वादों में अग्रिम तिथि नियत
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_76.html
जौनपुर । जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इस न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालयों के फौजदारी वादों की पत्रावलियों में 04 जून से 06 जून तक नियत सभी लंबित वादों में अग्रिम तिथि नियत की गई है। पूर्व नियत तिथि 04 जून में दंडित वादों में अग्रिम नियत तिथि 15 जुलाई 2020, पूर्व नियत तिथि 05 जून में दंडित वादों में अग्रिम नियत तिथि 16 जुलाई पूर्व नियत तिथि 06 जून में दंडित वादों में अग्रिम नियत तिथि 17 जुलाई नियत की गई है।

