देवेश सिंह बने डिप्टी एसपी, पैतृक गांव में खुशी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_87.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिझवनियां का पूरा निवासी वर्तमान में कटघर मुरादाबाद में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर देवेश सिंह पुत्र स्व0 दिलवर सिंह को प्रदेश सरकार द्वारा प्रमोशन देकर के डिप्टी एसपी बनाया गया है । बताते है कि देवेश सिंह शुरू से ही कर्मठ और लगन के बलबूते पर उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुए थे । वर्ष 2011 में उपनिरीक्षक से आउट आफ टर्म प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने थे और मौजूदा समय मे कटघर मुरादाबाद मे तैनात देवेश सिंह को उनकी कर्मठता ईमानदारी और बेहतर कार्यशैली तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाने के कारण 2012 मे राष्ट्रपति पुलिस पदक के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है । प्रदेश सरकार द्वारा जारी प्रोन्नति सूची में प्रमोशन पाकर डिप्टी एसपी बने देवेश सिंह के अनुज राहुल सिंह के साथ ही परिजनों और पैतृक गांव के लोगो को जब इसकी जानकारी हुई तो लोग खुशी से झूम उठे और खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया । इस संबंध में इनके अनुज व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक राहुल सिंह ने बताया कि आज पिता जी होते तो उनके खुशी का ठिकाना न रहता। इनके पिता स्व0 दिलवर सिंह बीआरसी के पद से रिटायर्ड थे।

