लूट कांड का जल्द होगा खुलासा

जौनपुर।  जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में  ग्राहक सेवा केंद्र संचालक आशीष मिश्र से हुए 50 हजार रुपये नकद तथा दो मोबाइल  लूट कांड का पुलिस जल्द खुलासा कर दूध का दूध पानी का पानी करने की दवा कर रही है। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि बीते सोमवार को बीबनमऊ गांव निवासी आशीष मिश्र  अपने घर से सुबह करीब 8 बजे बाईपास पर स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे । उनके पास दो बैग   था एक बैग में 50 हजार रूपये थे तथा दुसरे बैग में एक लैपटॉप व साढ़े तीन लाख रूपये थे। जैसे ही वह  बीबनमऊ जलालपुर मार्ग पर बने  एक  स्पीड ब्रेकर के पास पहुंचे तो उन्होंने  अपनी गाड़ी को धीमा किया तभी पीछे से आए दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार रूपयों से भारा बैग तथा दो मोबाइल छिन कर फरार हो गये है। जब आशीष बदमाशों का पीछा करना चाहा तो बदमाशों ने पिस्टल निकालकर हवा में लहराते हुए फरार हो गए थे। इस मामले में  उच्चाधिकारियों को लूट की घटना का देर से सूचना देने के चलते सोमवार देर रात विनोद कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था तथा उनके स्थान पर ओम नारायण सिंह को थाने का कार्यभार सौंपा गया है। क्षेत्र के लोगो  को उम्मीद थी कि घटना का जल्द खुलासा हो जाएगा परंतु 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है।

Related

news 2637542834393667117

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item