क्वारंटाइन को लेने गई टीम के साथ बदसलूकी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_50.html
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के गैरवाह गांव में बुधवार की शाम चिन्हित लोगों को क्वारंटाइन सेण्टर ले जाने वाली टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देकर एम्बुलेंस सहित टीम को वापस लौटना पड़ा। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के गैरवाह रकबा निवासी रमेश राजभर पुत्र राजदेव लगभग एक माह पूर्व परिवार के अन्य तीन सदस्यों समेत सोधी क्षेत्र के पोरई खुर्द निवासी गुलाब राजभर के साथ कार द्वारा मुम्बई से गांव आया था। जिसमें गुलाब जाँच के बाद कोरोना पाजिटिव निकला,जिसके बाद प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए। इसके बाद साथ मे आए हुए लोगों की छानबीन के बाद बुधवार की शाम चिन्हित लोगों को क्वारंटाइन सेण्टर ले जाने के लिए एम्बुलेंस लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहाँ रमेश के परिवार के लोगों ने टीम के साथ बदसलूकी पर उतर गई।अन्ततः मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे डालकर एम्बुलेंस समेत टीम को वापस आना पड़ा। टीम में डाक्टर राघवेंद्र शुक्ल, दिलीप श्रीवास्तव, मनोज दूबे समेत अन्य लोग शामिल थे।

