आपरेशन कर निकाला पेस्टिस ट्यूमर

जौनपुर। पशु चिकित्सा के क्षेत्र  में सर्जरी के मामले में अग्रणी राजकीय पशुचिकित्सालय अढ़नपुर मे तैनात डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने गुरुवार को बकरे का आपरेशन कर पेस्टिस ट्यूमर निकाला । आपरेशन के बाद पशुपालक ने राहत की सांस ली।   अढ़नपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में तैनात डा. आलोक सिंह पालीवाल के आपरेशन कला से प्रभावित आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के अबडीहा गांव निवासी पशुपालक मिर्जा अयाब बेग अपने बीटल प्रजाति के  बकरे को लेकर गुरुवार को अढ़नपुर पहुचा।जहाँ तैनात डॉक्टर ने लगातार 45 मिनट तक आपरेशन कर पेस्टिस ट्यूमर को बाहर निकाला।  महीने भर से परेशान पशुपालक और बकरे दोनों ने आपरेशन के बाद राहत की सास ली।पशुपालक के अनुसार वर्तमान में बकरे की कीमत लगभग45 हजार आँकी जा रही थी।

Related

news 341880764686173830

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item