सेना का हेलीकाप्टर उतरने से लोग में हड़कंप

जौनपुर । जिले में मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सतहरिया ओद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की। एक कोल्ड स्टोरेज के पास संपर्क मार्ग नंबर सात पर अचानक हेलीकॉप्टर उतरने से लोग अवाक रह गए। करीब दस मिनट तक हेलीकॉप्टर यहां रुका रहा। जब तक लोग कुछ समझ पाते हेलीकॉप्टर फिर से हवा में उड़ गया। मौके पर पहुंचे पुलिस के लोग ग्रामीणों से पूछताछ कर लौट गए। हेलीकॉप्टर कहां से और किधर जा रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि मौसम की खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।   एसडीएम अमिताभ यादव ने इससे अनभिज्ञता जताई। थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर सत्यप्रकाश सिंह का कहना था कि मौसम की खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। तस्वीर व वीडियो में वह सेना का हेलीकॉप्टर प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों से सूचना पाकर हम लोग मौके पर पहुंचे, मगर उससे पहले ही हेलीकॉप्टर उड़ गया था।

Related

news 4056870587886941552

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item