प्रभारी निरीक्षक केराकत व तीन अन्य पर परिवाद दर्ज

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ उठाकर विपक्षियों ने स्थगन आदेश के बावजूद विवादित जमीन पर अवैध निर्माण किया। शिकायत पर थानाध्यक्ष ने वादी को थाने पर बंद कर उसी का चालान कर दिया। वादी की शिकायत पर मुख्य न्याय दंडाधिकारी ने थानाध्यक्ष व वादी के तीन पड़ोसियों के खिलाफ परिवाद दर्ज किया।
 परिवादी रामआसरे ने सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर किया कि वह गरीब व कमजोर व्यक्ति है। उसके पट्टीदार अत्यंत दबंग है तथा उसकी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में लगे रहते हैं।कई बार धमकी भी दे चुके हैं जिससे त्रस्त होकर वादी ने सिविल जज की अदालत में विपक्षी गण के खिलाफ वाद दायर किया।कोर्ट ने विवादित जमीन पर स्थगन आदेश पारित किया।आदेश 24 जुलाई 2020 तक कायम व प्रभावी है।घटना दिनांक 6 जून 2020 को सुबह की है।आरोपी विपक्षी विवादित जमीन पर थानाध्यक्ष केराकत को मिलाकर अवैध निर्माण करने लगे।विरोध करने पर उसे व उसके घर के लोगों को मारा पीटा,गालियां व धमकी दिए।आस पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर हम लोगों की जान बचाई।वादी ने स्थगन आदेश की पक्की नकल भी थानाध्यक्ष को दिखाया लेकिन आरोपियों के प्रभाव में होने के कारण न तो उन्होंने स्थगन आदेश का अनुपालन कराया न ही वादी की रपट दर्ज की।वादी को ही थाने पर बंद कर 151 दंड प्रक्रिया संहिता में चालान कर दिए। वादी ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक को किया लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। विवश होकर परिवादी ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Related

news 2343403160700684003

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item