कोरोना महामारी में भी लव जिहाद!
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_899.html
मुख्यमंत्री व डीजीपी को दी दरखास्त,थाने पर नहीं हुई सुनवाई
जौनपुर। एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ नापाक मंसूबों को अंजाम देने वाले अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र निवासी महिला दीवानी न्यायालय मंगलवार को आई थी।वहीं से उसने मुख्यमंत्री,डीजीपी, मानवाधिकार आयोग को फैक्स व पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि सद्दाम व अन्य आरोपी उसकी पुत्री को लव जिहाद में फंसा कर अपहरण कर ले गए हैं और उसकी पुत्री का कोई पता नहीं है।महिला का कहना है कि सद्दाम व उसके साथी मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर प्यार का नाटक करते हैं और बाद में उन्हें दासो गुलामों की तरह रखते हुए उनका जीवन बर्बाद करके उनसे दुष्कर्म करते व करवाते हैं तथा उनकी खरीद-फरोख्त और मानव तस्करी करते हैं।
12 जून 2020 को दिन में उसकी पुत्री बाजार की तरफ गई थी लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी।बाद में उसे खोजने गई तो पूछताछ में पता चला कि आरोपी उसे चार पहिया गाड़ी से ले गए हैं।आरोपियों के घर पर गई तो वे गायब थे।सद्दाम व अन्य आरोपी उसकी बेटी को किसी गुप्त स्थान पर छुपाए हुए हैं और उसे मानव तस्करी के लिए ले गए हैं।उसके साथ दुराचार कर रहे होंगे।बाद में बेच देंगे।उनका यही धंधा है।थाना सरायख्वाजा में शिकायत किया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है जाओ योगी और मोदी से शिकायत करो।फिर कहे परेशान क्यों होती हो तुम्हारी बिटिया तुम्हारा सारी गरीबी दूर कर देगी पुलिस ने अश्लील और भद्दी बातें बेटी के बारे में कहा।आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।बताया कि वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी शिकायत करने गई थी लेकिन देर हो जाने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। [23/06,
जौनपुर। एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ नापाक मंसूबों को अंजाम देने वाले अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र निवासी महिला दीवानी न्यायालय मंगलवार को आई थी।वहीं से उसने मुख्यमंत्री,डीजीपी, मानवाधिकार आयोग को फैक्स व पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि सद्दाम व अन्य आरोपी उसकी पुत्री को लव जिहाद में फंसा कर अपहरण कर ले गए हैं और उसकी पुत्री का कोई पता नहीं है।महिला का कहना है कि सद्दाम व उसके साथी मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर प्यार का नाटक करते हैं और बाद में उन्हें दासो गुलामों की तरह रखते हुए उनका जीवन बर्बाद करके उनसे दुष्कर्म करते व करवाते हैं तथा उनकी खरीद-फरोख्त और मानव तस्करी करते हैं।
12 जून 2020 को दिन में उसकी पुत्री बाजार की तरफ गई थी लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी।बाद में उसे खोजने गई तो पूछताछ में पता चला कि आरोपी उसे चार पहिया गाड़ी से ले गए हैं।आरोपियों के घर पर गई तो वे गायब थे।सद्दाम व अन्य आरोपी उसकी बेटी को किसी गुप्त स्थान पर छुपाए हुए हैं और उसे मानव तस्करी के लिए ले गए हैं।उसके साथ दुराचार कर रहे होंगे।बाद में बेच देंगे।उनका यही धंधा है।थाना सरायख्वाजा में शिकायत किया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है जाओ योगी और मोदी से शिकायत करो।फिर कहे परेशान क्यों होती हो तुम्हारी बिटिया तुम्हारा सारी गरीबी दूर कर देगी पुलिस ने अश्लील और भद्दी बातें बेटी के बारे में कहा।आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।बताया कि वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी शिकायत करने गई थी लेकिन देर हो जाने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। [23/06,