बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना होगी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_785.html
जौनपुर। अधिशासी अभियंता एवं समन्वय अधिकारी बाढ़ सिंचाई खंड, ने बताया है कि तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा एवं जनपद मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना बाढ़ समन्वय अधिकारी द्वारा माह जून में कर दी जाएगी। बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना सिंचाई खंड कार्यालय में 15 जून से कर दी जाएगी । जिसका दूरभाष नंबर 05452-260119 है। बाढ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी । अत्यधिक वर्षा एवं गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने पर सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से किया जाएगा। बाढ़ निरोधक कार्यों के विषयक में अवगत कराया है कि इस जनपद में बाढ़ निरोधक कार्य ध्बंधा का मरम्मत वर्तमान में नहीं है । विगत वर्ष में माह जुलाई 2013 में तहसील केराकत में चंदवक के पास गोमती नदी के किनारे के गांव में गंगा नदी के बैक फ्लो के कारण गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से जल प्लावन हुआ था। चंदवक में गोमती नदी के किनारे के गांव में जल प्लावन से बचाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है ।

