मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_813.html
जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र मां शीतला चौकियां धाम में सोमवार को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार मन्दिर के कपाट खोले गये। प्रातः कालीन 6 बजे आरती होने के पश्चात 75 दिनों के बाद गर्भगृह समेत मुख्य द्वार को खोला गया। मन्दिर परिसर में पांच-पांच लोगों को मां शीतला चौकियां का दर्शन कराया गया। इसके पहले हाथ को सेनेटाइज किया जा रहा है। मन्दिर परिषद की भी सफाई की जा रही है। मन्दिर परिवार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को गर्भगृह परिसर के बाहर से ही दर्शनार्थियों को दर्शन कराया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण फूल माला चढ़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। हालांकि प्रसाद घर जाते समय खरीदकर ले जा सकते हैं। मंदिर खुलने से आज पहले दिन सैकड़ों भक्तों ने मां शीतला चौकियां का दर्शन पूजन किया।

