34 मरीज हुए ठीक ,सम्मान के साथ भेजे गए घर
https://www.shirazehind.com/2020/06/34.html
जौनपुर
।
जनपद के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान केंद्र में बने स्1 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में से 34 कोरोना मरीज ठीक हो गए है । इनमें 31 मरीज जौनपुर के तथा 03 गाजीपुर के है । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पाण्डेय द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान के साथ मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से घर भेजा गया। जनपद में अब तक 152 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं तथा अभी जनपद में 130 एक्टिव केस शेष है ,जिनमें से 127 का इलाज जौनपुर तथा तीन का इलाज बनारस में चल रहा है।
इस अवसर पर डा. आर के सिंह, हॉस्पिटल के प्रभारी डा. राजेश कुमार सिंह के साथ ही तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

