पहले एनसीआर फिर हत्या का मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_820.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा के कोकना पुरवा में पिटाई से घायल युवक की मौत के मामले में महकमे की किरकिरी कराने के बाद आखिरकार पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पहले पुलिस ने एनसीआर लिखा था। फिर मौत के बाद गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई, बाद में मृत युवक के स्वजनों के अड़ जाने पर हत्या की धारा लगाई। ज्ञात हो कि गत तीन जून की शाम खुटहन से घर लौटते समय गांव के नकबी पुरवा निवासी साइकिल सवार 18 वर्शीय मनीष गुप्ता पुत्र अच्छेलाल को रास्ते में कोकना पुरवा के चार युवकों ने रास्ते में लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया था। घटना के दिन पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर शांति भंग में पाबंद कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। गंभीर रूप से घायल मनीष ने शनिवार की सुबह वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तब पुलिस ने उसी क्राइम नंबर में गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पूरे घटनाक्रम में आरोपितों के प्रति नरमी बरतने से महकमे की छीछालेदर होने लगी। घटना में रविवार की रात तब नया मोड़ आ गया जब पोस्टमार्टम के बाद मृतक के स्वजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शव रखकर बैठ गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने को सर्किल के दो और थानों की फोर्स बुला ली गई। ग्रामीण पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। अंततरू पुलिस को मुकदमे में हत्या की धारा जोड़नी पड़ी। तहसीलदार के शासन स्तर से मदद के लिए लिखा-पढ़ी करने के आश्वासन पर सोमवार की सुबह पिलकिछा घाट पर दाह संस्कार किया गया।

