मूसलाधार वर्षा से गर्मी से राहत
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_273.html
जौनपुर। सोमवार की सुबह से ही कड़ी धूप थी। दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। पहले बादल उमड़ने घुमड़ने लगे फिर दोपहर दो बजे के बाद मुसलाधार वर्षा शुरू हो गयी। इससे गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिली। आंधी के चलते जहां बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी वही अनेक स्थानों पर टीन, छप्पर और पेड़ धराशाई हो गये। शहर में सड़क और गलियां जलमग्न हो गयी। कई घण्टे बारिश के बाद लोगों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। थाना लाइन बाजार क्षेत्र के अंतर्गत मियांपुर में पुराना मकान स्वर्गी परवेज उर्फ बुट्टू का है जिसमे परेवज का पूरा परिवार रहता है सोमवार को आकस्मिक उस मकान की छत पर लगी लकड़ी की कड़ी टूट गई। घटना के वक्त परवेज का सम्पूर्ण परिवार टीवी देख रहे थे अचानक तेज आवाज होने के कारण आस पास लोग परवेज के मकान की तरफ भागे और देखा कि परवेज की पत्नी और बच्चे गिरे हुए मलबे में दबे थे। लोगों ने उनकी पत्नी और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आनन फानन में प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा कर तत्काल इलाज कराया।परवेज की पत्नी को हाथ में और कमर में गम्भीर चोटें आई है एवं उसका बड़ा बेटा जो जुनेद उर्फ अयान का सिर फटा है।बाकी दोनो बच्चे सुरक्षित है इन बच्चों के सिर से पिता का साया पहले से ही उठ चुका है।स्वर्गीय परवेज 7 साल पहले सऊदी अरब गया था कमाने के लिए लेकिन कुदरत को क्या मंजूर था कि परवेज की सऊदी अरब में हॉट अटैक होने का कारण मृत्यु हो गई थी। बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया और परवेज की पत्नी 3 बच्चों को ले कर उस पुराने मकान में रहती थी।

