मदद के बहाने महिला के खाते से उड़ाये 20 हजार

जौनपुर।  पुलिस साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। फिर एक महिला को झांसा देकर जालसाजों ने उसके खाते से 20 हजार रुपये उड़ा दिया। जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुरकला गांव की संगीता पत्नी ज्ञानदास एटीएम लेकर धर्मापुर बाजार में यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने आयी थी। आरोप है वहां पहले से खड़े दो युवकों ने ट्रांजक्शन में मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड मशीन में लगाने के बाद पिन पूछा लिया। सर्वर विजी होने की बात कही। कहा कि कुछ देरबाद पैसा निकल जाएगा। महिला बगल में स्थित दुकान में कुछ खरीदने चली गई। तभी उसके मोबाइल फोन पर खाते से बीस हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। उसने तुरंत बैंक जाकर मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर ने एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया। महिला की सूचना पर पहुंचे डायल-112 के पुलिस कर्मियों ने जालसाजों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

Related

news 2423266895820875712

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item