पिकअप चालक का हाथ कटा
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_90.html
मछलीशहर: जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात पिकअप व ट्रैक्टर में हुई टक्कर में पिकअप चालक का हाथ कटकर अलग हो गया। कोतवाली क्षेत्र के सराय युसुफ गांव निवासी साहब लाल यादव (40) पिकअप वाहन पर माल लादकर मुंगराबादशाहपुर गया था। माल उतारने के बाद लौटते समय निकामुद्दीनपुर गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में साहब लाल का एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल और वहां से हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

