क्वारंटीन से घूमता युवक निकला कोरोना पाजिटिव
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_91.html
जौनपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। लोग क्वारंटीन नियमों की अनदेखी से बाज नहीं आ रहे। उनकी लापरवाही पूरे परिवार और समाज को संक्रमण के खतरे के नजदीक ले जा रही है। क्वारंटीन नियमों की अवहेलना का ऐसा ही मामला सामने आया है । केराकत थाना क्षेत्र के ग्राम बलुआ गांव का एक युवक दस दिन पहले मुंबई से आया था। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसका सैंपल लेकर जांच को भेज दिया गया। युवक को 21 दिन तक क्वारंटीन के लिए गांव के विद्यालय में भेज दिया गया। कोरोना का कोई लक्षण न होने से बेपरवाही दिखाते हुए युवक दिन में तो विद्यालय में रहता था, मगर रात होते ही घर चला जा रहा था। यहां गांव के विद्यालय में क्वारंटीन किया गया एक युवक न सिर्फ रोजाना रात को अपने घर पहुंच रहा था, बल्कि दिन में भी सेंटर से बाहर निकलकर गांव में घूमता था। अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा गांव सहमा हुआ है। एसडीएम ने मामले की जांच की बात कही है। बताते है कि मुंबई से आया था उक्त युवक। चंदवक बाजार पहुंचकर उसने कपड़े और बैट भी खरीदा। उसे कई बार गांव में क्रिकेट और ताश खेलते भी देखा गया। चार दिन पहले उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ग्रामीण सशंकित हैं। स्वास्थ्य विभाग अब ट्रैवल हिस्ट्री खंगालते हुए संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल युवक के परिजनों का सैंपल लिया गया है। केराकत एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक का कहना है कि युवक का सैंपल लेने के बाद क्वारंटीन के लिए भेजा गया था। वह गांव के विद्यालय में रह रहा था। हर गांव में प्रधान व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एक निगरानी समिति का गठन किया गया है। टीम ही क्वारंटीन में रहने वालों की निगरानी करती है। जांच कराई जा रही है, मरीज बाहर घूमा है या घर गया है तो इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी